'सबकी पीठ में छूरा घोंप चुकी है BJP, एहसान फरामोश पार्टी है भाजपा': Kirti Azad-TMC
पूर्व क्रिकेटर और TMC नेता कीर्ति आजाद ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'सबकी पीठ में छूरा घोंप चुकी है BJP, एहसान फरामोश पार्टी है भाजपा'।