)
‘आप SC से बड़े नहीं हैं!’ बिहार वोटर लिस्ट पर AsaduddinOwaisi नाराज, ECI पर दागे दर्जनों सवाल
तेलंगाना, 02 जून 2025: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "... बिहार के नौजवान पलायन करते हैं... हम ECI(भारत का चुनाव आयोग) से निवेदन करते हैं कि आप सर्वदलीय बैठक बुलाइए... बिहार की जनता को वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए। यह उनका हक है। मैं चुनाव आयोग को चुनौती नहीं दे रहा हूं बल्कि सूचित कर रहा हूं..."