)
‘बेशर्म है ये Source…’ | Owaisi का चुनाव आयोग पर हमला | Bihar में NRC की आहट? | AIMIM vs EC
हैदराबाद (तेलंगाना), 14 जुलाई 2025: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास पर कहा, "उन्होंने कहा, "उनके (चुनाव आयोग) पास (नागरिकता निर्धारित करने का) अधिकार नहीं है ये तो गृह मंत्रालय का काम है.... अगर उनके पास अधिकार नहीं है तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं इसीलिए मैंने कहा था कि ये बैक डोर एनआरसी न हो जाए... नवंबर में बिहार में चुनाव हैं। वे सीमांचल के लोगों को शक्तिहीन क्यों बनाना चाहते हैं...?"