सार
5 Terrorist Killed In Operation: भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। अब पाकिस्तान के उन आतंकवादियों के नाम सामने आए हैं जिनकी मौत भारत के इन हमलों में हो गई थी।
5 Terrorist Killed In Operation: भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। भारत के इन सटीक हमलों में पाकिस्तान के आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ था और कई ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए थे। अब पाकिस्तान के उन आतंकवादियों के नाम सामने आए हैं जिनकी मौत भारत के इन हमलों में हो गई थी।
1- मुदस्सिर खादिया खास उर्फ मुदस्सिर उर्फ अबु जुंदाल
ये आतंकवादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रमुख था। भारत के हमले में मौत के बाद अबु जुंदाल के जनाजे को पाकिस्तान की सेना ने सलामी दी। यही नहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख की तरफ से उनके जनाजे पर फूल रखवाए गए। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। अबु जुंदाल की जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में पढ़ी गई। जमात-उद-दावा के आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ ने जुंदाल के जनाजे की नमाज पढ़ाई। इस आतंकवादी के जनाजे में पाकिस्तान की सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब प्रांत के आईजी शामिल हुए। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान किसी तरह आतंकवादियों को शरण और समर्थन देता है।
2- हाफिज मोहम्मद जमील
ये जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी था और भारत के घोषित और मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर का बहनोई था।हाफिज मोहम्मद जमील जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था और जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकवादी हमलों में शामिल था। यही नहीं जमील युवाओं का ब्रैनवाश करने और उन्हें आतंकवादी बनाने का काम भी करता था।
3- मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ गोशी साहब
ये भी मौलाना मसूद अजहर का बहनोई था और जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में हुए कई हमलों में शामिल था। इसके अलावा यह आतंकवादी आईसी-814 हाईजैकिंग मामले में वांछित था। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ने भारत के इस विमान को हाईजैक करके ही मसूद अजहर को भारत की जेल से छुड़वाया था।
4-खालिद उर्फ अबू अकाशा
यह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था और जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकवादी हमलों में शामिल था।
यह आतंकवादी अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल रहा। इसके जनाजे की नमाज फैसलाबाद में पढ़ी गई। खालिद के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के कई शीर्ष अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: भारतीय एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तानी दावा फर्जी, कर्नल सोफिया ने दिखा दी 4 तस्वीर-कहा कुछ नहीं हुआ
5- मोहम्मद हसन खान
यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। जम्मू-कश्मीर में हुए कई आतंकवादी हमलों में इसने अहम भूमिका निभाई थी।