सार
Indian Air Bases:पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई अड्डों पर हमले के दावों को भारत ने खारिज किया है। तस्वीरें और वीडियो जारी कर भारत ने दिखाया कि हवाई अड्डे सुरक्षित हैं।
Indian Air Bases: भारत मे पाकिस्तान के भारतीय हवाई अड्डे के दावों को खारिज करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं जिनमें भारतीय वायु सेना के अड्डों पर हालात सामान्य दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार सुबह भारत के हवाई अड्डों को निशाना बनाने, आदमपुर में एस-400 सुरक्षा प्रणाली को नष्ट करने और भुज एयर स्टेशन समेत कई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के दावे किए थे। इन दावों को खारिज करते हुए भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने तस्वीरें और वीडियो दिखाए।
पाकिस्तान को भारी नुकसान
भारतीय सेना टाइमस्टैम के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें हवाई अड्डों के एयरस्ट्रिप बिलकुल ठीक दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा हवाई अड्डे पर सामान्य हालात दिखाई दे रहे हैं। वहीं, भारतीय सेना के सटीक हमलों में पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा हैं। कर्नल सोफिया ने कहा- पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों की आड़ ली। लेकिन भारत ने सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया और सिर्फ पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Fake Alert: स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह की गिरफ्तारी का दावा फर्जी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक फैला रहा झूठ
कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान को लेकर कहा?
कर्नल सोफिया ने कहा- भारत ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि पाकिस्तान के नागरिकों को नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना संयमित और जरूरी सैन्य कार्रवाई कर रही है। इससे पाकिस्तान ने भारत के हवाई अड्डों को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया था। भारत ने पाकिस्तान की अधिकतर मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया है।