)
Monsoon Session के पहले ही दिन जबरदस्त हंगामा, सीट से खड़े हो गए जगदंबिका पाल
लोकसभा में मानसून सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इस हंगामे के बाद लोकसभा को कुछ देर के लिए स्थगित भी किया गया।
लोकसभा में मानसून सत्र के पहले दिन जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान पीठासीन जगदंबिका पाल सीट से भी खड़े हो गए लेकिन विपक्ष नहीं माना। विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए सीट से निकलकर आगे तक आ गए। इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी आश्वासन दिया कि सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्षी सांसद नारेबाजी और हंगामा करते रहे। काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया।