दिल्ली-NCR में जल्दी आ रहा है Monsoon! IMD की बड़ी भविष्यवाणी | गर्मी से राहत कब?

| Published : Jun 13 2025, 08:00 PM IST
Share this Video

दिल्ली, 13 जून 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। सूरज की तपिश और लू ने लोगों को बेहाल कर रखा है। शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। इंडिया गेट, जो आमतौर पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भरा रहता है, वहां अब चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं के कारण भीड़ में कमी दिख रही है । कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए फव्वारों और पानी की बोतलों का सहारा लेते दिखे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक हीटवेव जारी रहने की चेतावनी दी है। लोगों से घरों में रहने, धूप में बाहर न निकलने और भरपूर पानी पीने की अपील की जा रही है। फिलहाल, राजधानी में मौसम पूरी तरह से गर्मी के कब्जे में है और मानसून की राह अब भी दूर दिख रही है।

Related Video