)
सावन का पहला सोमवार, करोड़ों भक्तों का सैलाब शिव मंदिरों में उमड़ा | Kashi, Ujjain,
आज सावन का पहला सोमवार है और देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर उज्जैन और बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर से सामने आ रहे हैं श्रद्धा से भरे अद्भुत दृश्य। उज्जैन में सुबह 2:30 बजे खुले महाकाल के द्वार। वाराणसी में 3 KM लंबी लाइन, सिर्फ 1 सेकेंड मिल रहा समय। देवघर में हर मिनट 180 श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक इस वीडियो में देखिए तीनों ज्योतिर्लिंग स्थलों की लाइव झलक और शिवभक्ति का विराट स्वरूप।