)
कौन हैं Madhavi Latha ? सालों की मेहनत ने सच किया Chenab Bridge का सपना
बीते शुक्रवार 6 जून 2025 को पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इंजीनियरिंग के अद्भुत नमूने वाले इस ब्रिज की जमकर चर्चाएं हो रही हैं। यह ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है जिसकी ऊंचाई एफिल टावर से भी ज्यादा है। यह पुल 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक का हिस्सा है। साल 2003 में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी और अब 2025 में जाकर यह प्रोजेक्ट आम जनता के लिए शुरू हो पाया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में जिन लोगों ने अहम भूमिका निभाई उसमें भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू की प्रोफेसर माधवी लता भी शामिल हैं। माधवी लता चिनाब पुल प्रोजेक्ट की भू तकनीकि सलाहकार थी और उन्होंने ही इस प्रोजेक्ट को 17 सालों में पूरा किया।