)
'धमका रहे हैं राहुल गांधी' Kiren Rijiju ने बताया आगे क्या होने जा रहा नुकसान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आय़ोग को लेकर एक टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने नाराजगी जताई। राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें एक एटम बम मिला है, जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग दिखेगा नहीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग को लेकर एक बयान दिया जिस पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। राहुल गांधी ने कहा कि हमें एटम बम मिला है फटेगा तो चुनाव आयोग दिखेगा नहीं। वहीं राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को धमका रहे हैं। यह लोकतंत्र को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश है। यहां तक कि विपक्षी दल के नेता भी आंतरिक रूप से राहुल गांधी का विरोध करने लगे हैं। कुछ लोग कहने लगे हैं कि राहुल खतरनाक खेल खेल रहे हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'