सार
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिख सैनिकों को भारत-पाक युद्ध में शामिल न होने के लिए उकसाया है।
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसी बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिख सैनिकों को भड़काने की कोशिश की है। उसने एक वीडियो संदेश में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो भारतीय सेना में शामिल सिख जवान उसमें हिस्सा न लें। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो यह भारत और पीएम मोदी के लिए अंतिम युद्ध होगा। भारतीय पक्ष के पंजाबी पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर परोसेंगे।'
आतंकी पन्नू का धमकी भरा बयान
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए समय, स्थान और तरीका तय करने की पूरी छूट दे दी है। इसी बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिख सैनिकों को भड़काने की कोशिश की है। उसने अपील की है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो सिख सैनिक उसमें शामिल न हों। पन्नू के ऐसे दावे पूरी तरह से झूठे और भटकाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistani एयरस्पेस प्रतिबंध से Air India को हो सकता है मिलियन डॉलर का नुकसान
भारत ने की जवाबी कार्रवाई
बता दें कि पहलगाम हमले की शुरुआत में जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। लेकिन जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी, तो संगठन अपने बयान से पीछे हट गया और हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया।