)
ईरान में फंसे कश्मीरी छात्र | परिजनों की सरकार से अपील – बच्चों को जल्द निकाला जाए
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर, 16 जून, 2025: ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव ने हलचल मचा दी है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर भारत के जम्मू-कश्मीर पर देखने को मिल रहा है. सैकड़ों परिवार चिंता और तनाव में हैं, क्योंकि उनके बच्चे पढ़ाई के लिए ईरान में रह रहे हैं. पीड़ित परिवारों के चेहरे पर मायूसी, गम और चिंता साफ नजर आ रही है. परिवार सरकार से जल्द से जल्द अपने बच्चों को वहां से निकालने की मांग कर रहे हैं. वे सरकार से अपील कर रहे है कि बस उनकों बच्चों को सुरक्षित उनके देश भारत लाया जाए.