)
‘ओडिशा की बेटी को न्याय दो!’ | छात्रा आत्मदाह पर कांग्रेस का प्रदर्शन | Ajay Lallu का हमला
भुवनेश्वर, ओडिशा, 17 जुलाई, 2025: ओडिशा के बालासोर में कॉलेज में एक छात्रा के आत्मदाह के मामले में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध में आठ राजनीतिक दलों ने आज ओडिशा बंद का ऐलान किया है. ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यह घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है.