24 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: ISRO ने रच दिया इतिहास, निकल पड़ा 'बाहुबली' । BlueBird Block-2

Share this Video

24 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: ISRO का LVM3 M6 मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ, जो U.S.-बेस्ड AST SpaceMobile के साथ एक कमर्शियल डील के तहत ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को ऑर्बिट में ले गया। ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा, "लॉन्च व्हीकल ने ब्लू बर्ड ब्लॉक 2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को तय ऑर्बिट में सफलतापूर्वक और सटीक रूप से स्थापित कर दिया है। यह USA की एक कंपनी, AST SpaceMobile के लिए पहला डेडिकेटेड कमर्शियल लॉन्च है... यह श्रीहरिकोटा से हमारा 104वां लॉन्च है, साथ ही LVM-3 लॉन्च व्हीकल का 9वां सफल मिशन है, जो इसकी 100% विश्वसनीयता दिखाता है... यह सिर्फ़ 52 दिनों में LVM-3 का लगातार दूसरा मिशन है... यह भारतीय लॉन्च व्हीकल का इस्तेमाल करके भारतीय धरती से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है। यह LVM-3 का तीसरा पूरी तरह से कमर्शियल मिशन भी है और इस व्हीकल ने अपना शानदार ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है..."

Related Video