Bharat Bandh : भारत बंद के ऐलान के बाद सड़कों पर सन्नाटा, बिहार में विपक्ष का चक्का जाम

Share this Video

Bharat Bandh Today : देशभर में भारत बंद का मिलाजुला असर 9 जुलाई की सुबह से ही दिखना शुरू हो गया है। देश के 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। सरकार पर तमाम आरोप लगाकर और अपनी मांगों को लेकर यह बंद का ऐलान हुआ है। बैंगलोर ( Bharat Bandh Bengaluru ) और कर्नाटक ( bharat bandh 9 july 2025 karnataka ) में बंद का असर दिख रहा है। वहीं बिहार ( bihar band news today )में सुबह से ही चक्का जाम देखने को मिल रहा है।

Related Video