)
Rahul Gandhi से मिलकर बोली बच्ची — लगा जैसे PM से मिल रही हूं!
भुवनेश्वर, ओडिशा | 11 जुलाई 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद एक छोटी बच्ची ने जो शब्द कहे, उसने सभी का दिल छू लिया।"ऐसा लग रहा था जैसे मैं प्रधानमंत्री से मिल रही हूं..." — बच्ची की इस मासूम प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।