
Train Accident Breaking: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, मचा हाहाकार
Tatanagar Ernakulam Express : आंध्र प्रदेश में एक रेल हादसा सामने आया है। टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की 2 बोगियों में आग लग गई। आग की वजह से एक यात्री की मौत का मामला भी सामने आया है। घटना आंध्र प्रदेश के येलमंचिली इलाके में हुई, जो विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर है। आग लगने के समय B1 कोच में 82 यात्री और M2 कोच में 76 यात्री थे। जैसे ही लोको पायलट्स ने आग की लपटें देखीं, ट्रेन को तुरंत रोका गया। धुएं और आग को देखकर यात्री जान बचाने के लिए कोच से बाहर भागने लगे।