सार
Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात करने के एक दिन बाद Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वह 2025 के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे। टेस्ला भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मस्क ने X पर पोस्ट कर बताया कि पीएम मोदी से बात करना उनके लिए सम्मान की बात है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी और एलन मस्क की बातचीत को बेहद अहम माना जा रहा है। मस्क ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग पर नरेंद्र मोदी-एलन मस्क के बीच हुई बात
मस्क से हुई बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की है। यह बातचीत अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक की भारत यात्रा के तुरंत बाद हुई।
अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "एलोन मस्क के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
भारत में टेस्ला कार लॉन्च करने वाले हैं एलन मस्क
बता दें कि एलन मस्क भारत में अपनी टेस्ला कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं। टेस्ला आने वाले महीनों में मुंबई के पास एक बंदरगाह पर कुछ हजार कारें भेजकर भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। टेस्ला इस साल की तीसरी तिमाही तक मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर में कारों की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।