सार

Donald Trump on Elon Musk: एलन मस्क की पेंटागन में चीन पर सीक्रेट ब्रीफिंग ट्रंप ने रद्द कर दी है। ट्रंप को मस्क के चीन से व्यापारिक संबंधों की वजह से चिंता थी। मस्क ने लीक करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Donald Trump on Elon Musk: मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एलन मस्क को पेंटागन में चीन को लेकर गुप्त ब्रीफिंग लेनी थी। लेकिन जब ट्रंप को पता चला कि अमेरिकी सैन्य मुख्यालय में मस्क को चीन के साथ युद्ध की स्थिति की योजनाओं को लेकर ब्रीफ किया जाना है तो उन्होंने तुरंत इस ब्रीफिंग को रद्द कर दिया। एक्सियोस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब ट्रंप को पता चला कि एलन मस्क को पेंटागन में ब्रीफिंग दी जानी है तो वो आग बबूला हो गया। 

डोनाल्ड ट्रंप ने गुस्से में क्या कहा?

ट्रंप ने गुस्से में कहा एलन मस्क यहां क्या कर रहा है, ये सुनिश्चित करो को वो इस ब्रीफिंग में ना आ पाए। ट्रंप ने खुद अपने स्टाफ को आदेश देकर चीन पर पेंटागन की ब्रीफिंग को रुकवाया। एलन मस्क बड़े कारोबारी हैं और ट्रंप सरकार में प्रमुख पद पर हैं। ट्रंप पर उनके प्रभाव को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। एलन मस्क के चीन में भी बड़े हित हैं। उनकी कंपनी स्पेस एक्स और कार कंपनी टेस्ला चीन में अरबों डॉलर का कारोबार करती हैं। मस्क के चीन में कारोबारी हित और अमेरिकी प्रशासन में उनके प्रभाव के बीच में हितों का टकराव हो सकता है। 

डोज के प्रमुख हैं मस्क

मस्क ट्रंप प्रशासन के डोज के प्रमुख हैं। रिपोर्टों के मुताबिक ट्रंप ने अपने स्टाफ से जोर देकर ये कहा कि मस्क को ऐसे क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल ना किया जाए जहां उनके हितों का टकराव हो सकता है। रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप को मस्क की इस ब्रीफिंग के बारे में न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट से पता चला। ट्रंप प्रशासन में से किसी ने अखबार को इस ब्रीफिंग के बारे में जानकारी दे दी थी। एलन मस्क ने चेताते हुए कहा है कि जो लोग इस जानकारी को लीक करने के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे। 

यह भी पढ़ें: इसमें तेरा घाटा..मेरा कुछ नहीं जाता! चीन का 1 दांव और चित हुए Trump

कुछ अधिकारी मस्क के सरकार में बढ़ते प्रभाव से बहुत खुश नहीं

मस्क ने लिखा, मैं पेंटागन में काम कर रहे उन लोगों पर कार्रवाई चाहता हूं जिन्होंने भ्रामक जानकारी न्यू यॉर्क टाइम्स को लीक की। मस्क ने कहा कि इन लोगों का पता लगा लिया जाएगा। चीन पर चर्चा को लेेकर होने वाली बैठक के रद्द होने के बावजूद मस्क ने 21 मार्च को एक और बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि इसमें चीन के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी। इन घटनाओं से ये भी संकेत मिल रहा है कि ट्रंप प्रशासन में कुछ अधिकारी मस्क के सरकार में बढ़ते प्रभाव से बहुत खुश नहीं हैं। मस्क की व्हाइट हाउस में बढ़ती मौजूदगी कई लोगों को पसंद नहीं आ रही है। हालांकि ट्रंप सार्वजनिक तौर पर ये दिखाते रहे हैं कि वो एलन मस्क को पसंद करते