‘आप आराम से पहुंचो…’ पिता से आखिरी बार बात कर फूट-फूट कर रो पड़ीं बेटियां

| Published : Jun 14 2025, 08:00 PM IST
Share this Video

अहमदाबाद की एक बेटी की आंखों में आंसू तब थम नहीं पाए, जब उसने अपने पिता से की आखिरी बातचीत को याद किया —आप आराम से पहुंचो... शाम को मिलते हैं पापा..." ये वो शब्द थे जो उन्होंने आखिरी बार फोन पर कहे थे, लेकिन शाम कभी नहीं आई… और पिता वापस कभी नहीं लौटे।

Related Video