सार

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर वाकई ऐसा हुआ है, तो यह अच्छी बात है।

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया और अपनी बौखलाहट में उसने रातभर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। अब इस स्ट्राइक के बाद विपक्षी नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि पाकिस्तान को इससे भी कड़ा और मजबूत जवाब देना चाहिए था।

क्या बोले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी?

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "इससे भी कड़ा और मजबूत जवाब दिया जाना चाहिए था, जो हुआ वह बहुत ही न्यूनतम है। हमारी सेना ने वही किया जो भारत सरकार ने उन्हें निर्देशित किया। लेकिन सवाल फिर भी बना हुआ है क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? क्या अब फिर कभी पहलगाम जैसा हमला नहीं होगा? इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची हुई जमीन भी खत्म कर दी जाएगी। अगर वाकई ऐसा हुआ है, तो यह अच्छी बात है।"

 

 

9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला

भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, उनमें से 4 पाकिस्तान में थे और 5 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कैंपों में आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तानी सेना और ISI ने अपने स्पेशल फोर्स SSG की मदद ली थी। साथ ही, उन्हें हथियार और दूसरी जरूरी चीजें भी मुहैया कराई गई थीं।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: शहीदों की पत्नियों का लिया बदला, पाकिस्तान को सिखाया सबक, आतंकवादियों की तोड़ी कमर