Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार - Watch Video

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के आगाज के साथ ही मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच फग्गन सिंह कुलस्ते ने दावा किया कि उन्हें भी मंत्री बनने का ऑफर मिला था।

| Updated : Jun 17 2024, 12:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत हो चुकी है और मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिली है और पुराने मंत्रियों की छुट्टी भी की गई है। इस बीच भाजपा के एक सांसद ऐसे भी हैं जिन्हें मंत्री पद का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। 

मीडिया रिपोर्ट में वह वजह भी बताई गई जिसके चलते भाजपा सांसद ने मंत्री बनने का ऑफर ठुकराया था। एमपी की मंडला लोकसभा सीट से 7 बार जीतकर आए भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने मंत्री पद को ठुकरा दिया। फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से कहा कि वह तीन बार राज्यमंत्री रह चुके हैं और चौथी बार राज्यमंत्री बनना अच्छा नहीं था। इसी के चलते उन्होंने इंकार किया। फग्गन सिंह कुलस्ते के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि, उन्होंने साफ कि अगर मैं कैबिनेट मंत्री बन गया तो ठीक रहेगा। मेरे पास छिपाने को कुछ भी नहीं है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने यह बात उस दौरान कही जब उनसे तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट से बाहर रखे जाने को लेकर सवाल किया गया। 
 

Related Video