)
‘मेरे बेटे को गिरफ़्तार किया गया, लेकिन झुकूंगा नहीं’ | Bhupesh Baghel का 22 जुलाई को लेकर बड़ा ऐलान
रायपुर | 19 जुलाई 2025: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश है. BJP खुद कुछ नहीं कर सकती, इसलिए हमें कमजोर कर रही है. मेरे बेटे को गिरफ़्तार किया गया लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. साथ ही उन्होंने Adani ग्रुप पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पावर प्लांट, सीमेंट फैक्ट्री, खानें... सब अदानी को दी जा रही हैं! उन्होंने 22 जुलाई को राज्यव्यापी चक्का जाम का एलान किया है।