Balasore Train Accident: CBI जांच में फरार बताए जा रहे जेई आमिर खान को लेकर रेलवे ने किया बड़ा खुलासा, देखें Video

बालासोर रेल हादसे के दौरान फरार बताए जा रहे जेई आमिर को लेकर रेलवे ने बयान जारी किया है। रेलवे की ओर से कहा गया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गायब नहीं है सभी लगातार सीबीआई जांच में सहयोग कर रहे हैं।

Gaurav Shukla | Published : | | Updated : Jun 20 2023, 05:53 PM
Share this Video

ओडिशा: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद मामले की जांच लगातार जारी है। इस बीच बहानगा बाजार स्टेशन के जेई आमिर खान के फरार होने के लेकर भी कई खबरें सामने आईं। हालांकि इसको लेकर रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है। रेलवे ने उन तमाम रिपोर्टस का खंडन किया है जिसमें जेई आमिर खान के फरार होने की बात कही जा रही थी। वीडियो जारी कर बताया गया कि कुछ रिपोर्टस में बहानगा के कर्मचारी के फरार या लापता होने की बात कही जा रही थी जो की पूरी तरह से गलत है। पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद है। स्टाफ लगातार सीबीआई के सामने पेश भी हो रहा है। 

ज्ञात हो कि हाल ही में सीबीआई ने जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। उसके बाद जब टीम दोबारा उसके घर पर पहुंची तो ताला लगा मिला। इसके बाद अफवाह उड़ गई की सीबीआई की टीम ने घर को सील कर दिया है और जेई फरार है। हालांकि रेलवे ने इस बात का खंडन किया औऱ बयान जारी किया। 

Related Video