सार

Militants killed In Manipur: मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कम से कम 10 उग्रवादियों को मार गिराया।

Militants killed In Manipur: मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अब भी जारी है।

असम राइफल्स का बड़ा एक्शन

सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित न्यू समताल गांव के करीब हथियारों से लैस उग्रवादियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिलने पर यह अभियान शुरू किया गया। असम राइफल्स की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबल अब भी इलाके की सघन तलाशी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 81,768 केस, विवादित कानून और 7 महीने का कार्यकाल – क्या इतिहास रचेंगे CJI बीआर गवई?

10 उग्रवादी हुए ढेर

सेना ने बताया कि मणिपुर के चंदेल जिले में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने रणनीति के साथ कार्रवाई की जिसमें 10 उग्रवादी ढेर हो गए। ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की थी। उसी दौरान छिपे हुए उग्रवादियों ने फायरिंग की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सेना ने इस अभियान को सटीक और योजनाबद्ध बताया है।

मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।