सार
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को बाइपास कर दिया था। इसके चलते पाकिस्तान कुछ कर नहीं सका। भारत ने पूरी सफलता के साथ अपना मिशन सिर्फ 23 मिनट में पूरा कर लिया।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद आतंक के अड्डों को तबाह करने के दौरान भारत ने दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर दिया था। आपरेशन सिंदूर पहलगाम में किए गए आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
6-7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके चलते करीब 100 आतंकी मारे गए। जवाब में पाकिस्तान ने 7 मई की रात को भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोनों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम्स ने उन्हें नाकाम कर दिया।
भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर किए हमले
इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमले किए। नूर खान और रहीम यार खान समेत पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों को बेहद सटीक अटैक कर निशाना बनाया गया। ड्रोनों की मदद से दुश्मन के रडार और मिसाइल सिस्टम समेत हाई वैल्यू टारगेट को खत्म किया गया। एयरबेस जैसे हाई वैल्यू टारगेट को लड़ाकू विमानों हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों और बमों से निशाना बनाया गया। इसके लिए ब्रह्मोस और स्कैल्प जैसे मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ।
भारत सरकार ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हथियारों द्वारा पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को नष्ट करने के सबूत मिले हैं। चीन के PL-15 मिसाइल, तुर्की के Yiha या YEEHAW ड्रोन के टुकड़े मिले हैं। इसके साथ ही लंबी दूरी के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और वाणिज्यिक ड्रोन के टुकड़े मिले हैं।
इन मिसाइलों और ड्रोनों को बरामद कर उनकी पहचान की गई है। इससे पता चला कि पाकिस्तान द्वारा विदेशों से प्राप्त एडवांस हथियारों का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर नेटवर्क भारी पड़ा।