)
“मैं डर गया था…”, Aryan Asari ने Record किया था अहमदाबाद Plane Crash का Viral Video
अहमदाबाद में एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान हादसे का वो वीडियो अब सोशल मीडिया और जांच एजेंसियों की नजर में है, जिसमें विमान आग के गोले में तब्दील होकर जमीन से टकराता नजर आया था।बता दें कि इस दिल दहला देने वाले वीडियो को शूट करने वाला कोई बड़ा पत्रकार या कैमरा मैन नहीं, बल्कि 17 साल का एक लड़का है जिसका नाम आर्यन असारी है। आर्यन ने सोचा भी नहीं था कि वह एक ऐतिहासिक दुर्घटना का गवाह बन जाएगा। हाल ही में खुद आर्यन असारी ने इसपर बात की और बताया की कैसे वो उस समय डर गया था। सुनिए आर्यन ने खुद क्या-क्या बताया.