
बंगाल में घुसपैठ रोकने के लिए देशभक्त सरकार की जरूरत? अमित शाह ने किया खुलासा
कोलकाता प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की निगरानी में घुसपैठ की घटनाएं हो रही हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर अमित शाह ने साफ किया कि बंगाल में घुसपैठ रोकने के लिए देशभक्त सरकार की जरूरत है।