सार

Amit Shah on Pahalgam Terror attack: गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी को नहीं छोड़ेगी। चुन-चुन कर जवाब दिया जाएगा।

Amit Shah after Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गम और गुस्से में है। आमजन से लेकर विपक्ष तक एकजुटता के साथ मोदी सरकार को कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन कर रही है। घटना के 9 दिन बाद भी पहलगाम के आतंकियों के पकड़ में नहीं आने से जनाक्रोश बढ़ रहा। हालांकि, दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग में सेना को फ्री हैंड देने की बात कही थी। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोहराया कि चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा, और हर एक को जवाब दिया जाएगा। ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, कोई नहीं बचेगा।

गृह मंत्री शाह गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक उसे पूरी तरह से जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता।

हमले के बाद सरकार का कड़ा रुख

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में इस हमले की गंभीरता से समीक्षा की गई। इसमें यह भी बताया गया कि हमले की जड़ें सीमा पार (Cross-border Linkages) से जुड़ी हुई हैं।

सरकार ने हमले के बाद कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें सबसे बड़ा फैसला इंडस वाटर ट्रीटी (Indus Water Treaty) को स्थगित करना शामिल है। यह पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की रणनीति का हिस्सा है।

अमित शाह के बयान की मुख्य बातें

शाह ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार है, कोई नहीं बचेगा। हर व्यक्ति को चुन-चुन कर जवाब दिया जाएगा। भारत की लड़ाई आतंक के खिलाफ है, और इसमें पूरा देश और दुनिया साथ खड़ी है। 1990 के दशक से ही कश्मीर में जो आतंक फैला रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

शाह ने यह बयान बोडोफ एथनिक लीडर उपेन्द्रनाथ ब्रह्मा की स्मृति में आयोजित सड़क और प्रतिमा उद्घाटन समारोह में दिया। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। यह एक वैश्विक संदेश है कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है।