)
Ahmedabad Plane Crash पर पप्पू यादव का सवाल: 40 सेकेंड में प्लेन कैसे गिरा? क्या कोई साज़िश थी?
दिल्ली, 14 जून 2025: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 क्रैश पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में 15 छात्र सहित 241 यात्रियों की जान गई, फिर भी राजनीति जारी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे समाज में संवेदना और नैतिकता बची है, जहां मौत पर भी ड्रोन और फोटोशूट हो रहा है। पप्पू यादव ने मांग की कि हादसे की जांच केवल तकनीकी नहीं, बल्कि उच्च स्तर पर होनी चाहिए। उन्होंने शक जताया कि उड़ान शुरू होने के 40 सेकेंड बाद ही प्लेन नीचे कैसे आने लगा—क्या इसमें किसी बाहरी शक्ति की भूमिका है?