गुजारा भत्ता: महिलाओं के हक में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी को मिलेगा फायदा- Watch Video

सुप्रीम कोर्ट से महिलाओं के गुजारे भत्ते को लेकर एक फैसला आया है। इस फैसले के बाद तलाकशुदा महिलाओं को राहत मिलने का आसार है। बताया गया कि यह फैसला सभी धर्म की महिलाओं के लिए लागू है।

| Updated : Jul 10 2024, 02:42 PM
Share this Video

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में एक अहम फैसला सुनाया गया। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम तलाकशुदा महिला पति से गुजारे भत्ते की मांग कर सकती हैं। इसके लिए महिलाएं सीआरपीसी की धारा 125 के तहत याचिका दाखिल कर सकती हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह धारा सभी विवाहित महिलाओं पर लागू हैं चाहे वह महिलाएं किसी भी धर्म की हो। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिम महिला भरण पोषण के लिए कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर सकती है। गुजारा भत्ता कोई दान नहीं बल्कि शादीशुदा महिलाओं का अधिकार है। 
 

Related Video