Neem Karoli Baba:कई बार हमें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम मेंटली डिस्टर्ब हो जाते हैं। लेकिन अगर आप नीम करोली बाबा की कुछ बातों को गांठ बांध लेते हैं तो कभी भी खाली हाथ नहीं रहना पड़ेगा। 

Neem Karoli Baba: रिश्ते हो या फिर संपत्ति अगर इसे सही तरीके से नहीं सहेजा गया तो यह आपसे दूर हो जाते हैं। रिश्ते को जहां प्यार से सिंचना होता है वहीं, संपत्ति को सहेज कर रखना पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी कोशिश के बाद भी दोनों हमसे दूर हो जाते हैं। इसके पीछे क्या वजह है और कैसे हम इसे अपने जीवन में ताउम्र बनाए रख सकते हैं नीम करोली बाबा की बातों से सीख सकते हैं। 20वीं सदी के संत नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी बातें बताईं जो आज भी जीवन में प्रांसगिक हैं।

नीम करोली बाबा के मंत्र (Neeb Karori Baba  Mantra )

नीम करोली बाबा के कथन के मुताबिक हर इंसान को पैसे का सही प्रंबंधन सीखाना चाहिए। पैसे कमाने के तरीके के साथ उसे कहां कैसे खर्च करना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। बेवजह के पैसे खर्च करने से बचना चाहिए। पैसे को सही काम में लगाएं, भलाई के काम में लगाएं। उनका ये भी कहना था कि जो लोग पैसे खर्च नहीं करते हैं उनके पास भी ज्यादा देर लक्ष्मी नहीं टिकती है। इसलिए सही तरीके से और सही जगह पर पैसे जरूर खर्च करें।

कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंद को दें

कैचीधाम के बाबा के मुताबिक हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों को देना चाहिए। इससे लाइफ में बरकत होती है। गरीबों की मदद करने से आपको एक अलग खुशी मिलेगी। आप जब खुश रहेंगे तो फैमिली को भी खुश रख पाएंगे। दूसरों की मदद करने वालों का घर हमेशा भरा रहता है। उसे किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता।

अतीत की बातें किसी से नहीं बताएं

अपने अतीत की बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए, खासकर ऐसी बातें जो बताने लायक नहीं हो नहीं तो दूसरे लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप धनवान है तो इसे छुपाकर ही रखें।

कमाई का जिक्र ना करें

अपनी कमाई के बारे में किसी को न बताएं वरना वो आपका स्तर मापने लगेंगे। इससे निगेटिविटी आपके जीवन में आ सकती है। इससे आपकी कमाई प्रभावित हो सकती हैं।

सिंपल लाइफ जीएं

पैसा होने के बावजूद भी सिंपल लाइफ जीएं, हेल्थ पर फोकस करें। भोग विलास आपको बीमारियों की तरफ लेकर जाता है। इसलिए व्यसन से बचें। नीम करोली बाबा की कहीं गई बातें रिश्तों पर भी लागू होता है। रिश्ते को सहेज कर और सम्मान के साथ रखना चाहिए।