घर में ये 5 चीजें लाएंगी धन, सेहत और खुशहाली – जानिए पंकित गोयल की सलाह!वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, घर में कुछ खास चीजें रखने से सफलता, धन-समृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार होता है। स्वास्तिक, पीली सरसों, एंडलेस नॉट, यूनिकॉर्न हॉर्स और स्पॉटलाइट जैसी चीजें सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं और नकारात्मकता दूर करती हैं।