इन 8 फलों के फल के छिलके नहीं है कूड़ा, सफाई से लेकर स्किन को करें जवानफलों के छिलके अक्सर कूड़ेदान में फेंक दिए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें कई उपयोगी गुण होते हैं? केले के छिलके से लेकर संतरे और नींबू के छिलकों तक, इनका उपयोग स्किनकेयर से लेकर घर की सफाई तक में किया जा सकता है।