साइकल से चोरी करने वाले का महल, संगमरमर-झूमर, महंगे फर्नीचर और एक्सरसाइज मशीनेंदक्षिण 24 परगना में एक चोर गिरफ्तार, लेकिन उसके घर की तलाशी में पुलिस दंग रह गई। संगमरमर का घर, झूमर, महंगे फ़र्नीचर, एक्सरसाइज मशीनें, और सीसीटीवी कैमरे देखकर पुलिस हैरान।