दक्षिण 24 परगना में एक चोर गिरफ्तार, लेकिन उसके घर की तलाशी में पुलिस दंग रह गई। संगमरमर का घर, झूमर, महंगे फ़र्नीचर, एक्सरसाइज मशीनें, और सीसीटीवी कैमरे देखकर पुलिस हैरान।

करोड़पति चोर: दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली से पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया। लेकिन पुलिस हिरासत में लेकर जांच शुरू होते ही पुलिस के होश उड़ गए।क्योंकि, उस चोर को लेकर उसके घर तलाशी लेने गई पुलिस ने देखा कि वो चोर खुद एक करोड़पति है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन मंजिला घर पूरा संगमरमर का बना हुआ है और घर में कई झूमर लगे हैं। हर कमरे में फॉल्स सीलिंग और महंगे लकड़ी के फर्नीचर हैं। बाथरूम में एक बड़ा बाथटब भी है। 

सिर्फ़ यही नहीं?

घर में ही एक्सरसाइज के लिए कई तरह की मशीनें भी हैं। गैरेज में दो बाइक हैं और घर के चारों तरफ फूलों और फलों का बगीचा है। और दूसरे चोरों से अपने घर को बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। एक नज़र में देखने पर ऐसा लगता है जैसे गांव के बीचों-बीच एक राजमहल हो। 1 जून, रविवार की रात को हावड़ा के राजापुर थाने के घोषालचक इलाके में हलदार पाड़ा के एक घर में चोर घुसने की खबर पुलिस को मिली। तुरंत राजापुर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

फिर पुलिस ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे थाने लाकर पूछताछ शुरू की। पहले तो उसने अपना नाम गलत बताया। लेकिन सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, तो जज ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसके बाद शुरू हुई लगातार पूछताछ। बाद में आरोपी ने अपना सही नाम बताया। चोर का नाम अमित दत्त है। 

घर दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना इलाके के भेटकाखाली गांव में

मंगलवार रात को, पुलिस अमित दत्त को लेकर उसके घर गई। वहां जाकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस के मुताबिक, मीडिया ने उस इलाके में जाकर देखा तो सचमुच गांव की पतली सड़क के बीच एक आलीशान घर था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी अमित करीब 13-14 साल पहले महेशतला से सातगाछिया विधानसभा के चकमानिक के भेटकाखाली में जमीन खरीदकर घर बनाया था। इलाके के लोगों के साथ उसका व्यवहार अच्छा था। 

किसी से कभी झगड़ा नहीं हुआ। अपनी उम्र के लोगों के साथ ही ज्यादा घुलता-मिलता था। लेकिन अमित क्या काम करता था, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता था। पुलिस के उसके घर जाने के बाद ही, स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला। आरोपी अमित दत्त जब घर से निकलता था, तो बिल्कुल साधारण कपड़ों में साइकिल से जाता था। जब वो पहली बार आया था, तो उसका टीन का घर था। आरोपी अमित अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ रहता था। आरोपी अमित दत्त की पत्नी ने बताया कि क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। चोरी के बारे में भी परिवार के लोग कुछ नहीं बता पाए।