मुंबई। फिल्म 'खट्टा मीठा' में अक्षय कुमार की बहन का रोल कर चुकी एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा ने हाल ही में बेटे शिवांश का बर्थडे मनाया। इस मौके पर 'कसौटी जिंदगी की' के एक्टर करनवीर वोहरा पत्नी टीजे सिद्धू और बेटियों विएना और बेला के साथ पहुंचे। इनके अलावा पार्टी में सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेबर, जेनेलिया डिसूजा और उनके दोनों बेटे, हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया समेत कई स्टारकिड्स नजर आए।