- Home
- Entertainment
- TV
- देसी बहू से अलग बोल्ड अवतार में नजर आईं श्वेता तिवारी, एक्टर के साथ दिए लवमेकिंग सीन
देसी बहू से अलग बोल्ड अवतार में नजर आईं श्वेता तिवारी, एक्टर के साथ दिए लवमेकिंग सीन
मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अब जल्द ही वेब सीरिज में नजर आएंगी। श्वेता ALTBalaji की नई वेब सीरीज 'हम तुम और देम' में काम कर रही हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस वेब सीरिज में श्वेता अपनी देसी बहू वाली इमेज से बिल्कुल अलग बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। वेब सीरीज में श्वेता तिवारी ने एक्टर अक्षय अक्षय ओबेरॉय के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए हैं। बता दें कि इसी साल अगस्त में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।
| Updated : Nov 30 2019, 05:05 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
फिल्म के ट्रेलर में श्वेता तिवारी और अक्षय ओबेरॉय के बीच किसिंग और लिपलॉक की भरमार है। वैसे ये पहली बार है, जब श्वेता इतने बोल्ड अवतार में नजर आएंगी।
25
इस वेब सीरीज से श्वेता तिवारी डिजिटल प्लेटाफॉर्म में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनका लुक और हेयरस्टाइल भी डिफरेंट नजर आ रहा है। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
35
फिल्म के करीब ढाई मिनट के ट्रेलर में श्वेता तिवारी और अक्षय कई बार इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस को देखकर लगता है कि श्वेता का बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
45
बता दें कि श्वेता इन दिनों टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में भी नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ वरुण बडोला और अंजलि ततरारी भी काम कर रही हैं।
55
बता दें कि श्वेता तिवारी ने दो शादियां की हैं। पहली शादी राजा चौधरी और दूसरी अभिनव कोहली से की। राजा चौधरी से उनकी एक बेटी पलक और अभिनव से बेटा रेयांश है।