दावा: तो इस वजह से अब कभी तारक मेहता.. में नहीं लौटेगी दिशा वकानी!तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन की वापसी अनिश्चित बनी हुई है। निर्माता असित मोदी को लगता है कि दिशा वकानी की पारिवारिक व्यस्तताओं के चलते उनकी वापसी मुश्किल है। हालांकि, एक चमत्कार की उम्मीद भी जताई जा रही है।