Kota Srinivasa Rao Death: साउथ फिल्मों के जानेमाने एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन गया है। वे 83 साल के थे। उनके जाने से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Kota Srinivasa Rao Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने एक्टर कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) का निधन हो गया है। वे 83 साल के थे। उनके निधन की खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राव तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे। बताया जा रहा है कि श्रीनिवास राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और रविवार सुबह 4 बजे उन्होंने अपने हैदराबाद स्थित घर पर आखिरी सांस ली। बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर श्रीनिवास राव के निधन की पुष्टि की है। राव ने अपने करियर में करीब 750 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। वे अपनी अदाकारी से घर-घर में फेमस थे और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी।
साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के बारे में
साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास राव बीजेपी के सदस्य और विजयवाड़ा से पूर्व विधायक थे। वे पिछले 4 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे। वैसे तो वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से थे, लेकिन उन्होंने तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। वे फिल्मों में विलेन के साथ कॉमिक रोल में भी नजर आए। उन्होंने अपने किरदारों से लोगों का दिल जीता। वे बॉलीवुड की बागी और सरकार सहित अन्य फिल्मों में भी नजर आए। कन्नप्पा एक्टर विष्णु मांचू ने श्रीनिवास राव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- शब्दों से परे एक लेजेंड। कोटा श्रीनिवास गारू के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। वे एक अद्भुत एक्टर और शानदार प्रतिभा के धनी थे। वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनकी उपस्थिति हर फ्रेम में शानदार नजर आती थी। उन्होंने हर किरदार को बहुत ही शिद्दत के साथ निभाया। हर किरदार में वे जान डाल देते थे।
1978 में किया था कोटा श्रीनिवास राव ने डेब्यू
कोटा श्रीनिवास राव ने 1978 में तेलुगु फिल्म प्रणाम खरीदु से डेब्यू किया था। पेलैना कोथालो, सरकार , बोम्मारिलु, छत्रपति, अथाडु, आ नालुगुरु, मल्लीस्वर, इडियट, पृथ्वी नारायण, चिन्ना, गणेश , अनगनगा ओका रोजु, लिटिल सोल्जर्स, आमे , हैलो ब्रदर, तीरपु, गोविंदा गोविंदा, गयम, मनी, सथ्रुवु , अहा ना पेलंता, प्रतिघातन,रेपाती पौरुलु सहित करीब 750 फिल्मों में काम किया। उन्हें 9 बार नंदी पुरस्कार मिला। 2015 में पद्मश्री ने सम्मानित किया गया था।