- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हीरोइन बदली-नाम बदला, गोविंदा की भयानक हंसाने वाली वो फिल्म जिसका साउथ में भी बना रीमेक
हीरोइन बदली-नाम बदला, गोविंदा की भयानक हंसाने वाली वो फिल्म जिसका साउथ में भी बना रीमेक
Govinda-Raveena Tandon Film Dulhe Raja: गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दूल्हे राजा की रिलीज की 27 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आपको इस जबरदस्त कॉमेडी फिल्म से जुड़े कुछ खास और मजेदार फैक्ट्स बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा की ये फिल्म दूल्हे राजा 1998 में आई थी। फिल्म में गोविंदा, रवीना टंडन, कादर खान, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा, मोहनीश बहल, असरानी, गुड्डी मारुति, सुधीर लीड रोल में थे।
फिल्म दूल्हे राजा में गोविंदा और कादर खान की लाजवाब कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कॉमेडी से भरी पड़ी इस फिल्म का हर सीन हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने वाला था।
कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा और कादर खान की इस फिल्म का नाम दूल्हे राजा नहीं था। पहले इस फिल्म का नाम मेकर्स ने तू हसीन मैं जवान रखा था। हालांकि, आखिरी वक्त में फिल्म का टाइटल चेंज कर दिया गया।
गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा को लेकर एक फैक्ट ये भी है कि मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद ममता कुलकर्णी थी। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। फिर फिल्म में रवीन टंडन की एंट्री हुई।
वैसे तो फिल्म दूल्हे राजा के सभी गाने हिट रहे, लेकिन गाना अंखियों से गोली मारे.. सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। इस गाने को इतना पसंद किया कि डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने इसी नाम से 2002 में एक फिल्म बना दी थी। इसमें भी गोविंदा, कादर खान और रवीना टंडन लीड रोल में थे।
फिल्म दूल्हे राजा को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने 5 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जमकर गदर मचाया और 21.45 करोड़ का धांसू बिजनेस किया था।
गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसका साउथ में रीमेक भी बनाया गया। 2001 में फिल्म को कन्नड़ में शुक्रदेशे नाम से बनाया गया। इस फिल्म के डायरेक्टर विमल-कथिर थे। मूवी में जग्गेश, श्रीलक्ष्मी, दोड्डन्ना, कोमल कुमार, वेंकटेश, जयराम, कुल्ला अनंथु, मल्लिकार्जुन, सविराज लीड रोल में थे।
गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन बताया जाता है कि दूल्हे राजा उनकी आखिरी सोलो हिट फिल्म कही जाती है।
फिल्म दूल्हे राजा के एक पोस्टर में गोविंदा को ढेर सारे चश्मे लगाए देखा गया था। बता दें कि उनका ये लुक पॉपुलर सिंगर जॉन लेनन से इंस्पायर्ड था। पोस्टर में उन्होंने 6 चश्मे पहन रखे थे।
फिल्म दूल्हे राजा के लिए जॉनी लीवर को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वहीं, गोविंदा को बेस्ट एक्टर कॉमिक रोल के लिए जी सिने अवॉर्ड मिला था।