- Home
- Entertainment
- Bollywood
- "25 गालियां देकर अगर आप सोचते हो मैं इम्प्रेस हो जाऊंगा तो मेरी वो वाली उम्र निकल गई"
"25 गालियां देकर अगर आप सोचते हो मैं इम्प्रेस हो जाऊंगा तो मेरी वो वाली उम्र निकल गई"
इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे आमिर खान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अतीत में कई ऐसे बयान दिए हैं, जो खूब चर्चा में रहे हैं। ऐसा ही एक स्टेटमेंट उन्होंने AIB रोस्ट को लेकर दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

AIB रोस्ट में करन जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार नज़र आए थे और वे इस शो में गाली-गलौज के जरिए लोगों को हंसाने की कोशिश करते थे। उसी दौरान आमिर खान ने ऐसा बयान दिया था, जो चर्चा में आ गया था।
आमिर खान ने AIB रोस्ट की जमकर आलोचना की थी। 2015 में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIB की गाली गलौज वाली भाषा पर प्रतिक्रया देते हुए कहा था, "25 गालियां देकर अगर आप सोचते हो मैं इम्प्रेस हो जाऊंगा तो गालियों से इम्प्रेस होने वाली मेरी उम्र निकल गई।"
आमिर खान ने आगे कहा था, "मैं अब 14 साल का नहीं हूं कि गाली सुनकर हंसूंगा कि हाहाहा यार गाली दी उसने। अगर आप मुझे हंसाना चाहते हो तो बगैर किसी को चोट पहुंचाए आप मुझे हंसा कर दिखाओ तो मुझे मजा आएगा उसमें।"
आमिर खान ने इसी बातचीत में आगे कहा था, "किसी के रंग पर कमेंट करना और किसी की से***लिटी के ऊपर कमेंट करना और उसको जोक बनाना और मैं आपके साथ हंसूं तो मुझे हंसी नहीं आ रही है उसमें।"
आमिर खान का यह बयान कुछ महीने पहले उस वक्त भी चर्चा में आ गया था, जब यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया का 'इंडियाज गॉट लैटेंट' का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 22 दिन से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 157 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 241 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
आमिर खान की आने वाली फिल्मों में तमिल की 'कुली' है, जिसमें रजनीकांत का लीड रोल है और उन्होंने कैमियो किया है। वे अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'लाहौर 1947' में भी दिखाई देंगे, जिसमें मुख्य भूमिका सनी देओल निभा रहे हैं।
आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से वे लगातार इसके बारे में बात कर रहे हैं। उनकी मानें इसी साल अगस्त में वे इस मेगा बजट फिल्म सीरीज पर काम शुरू कर देंगे।