मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' फेम फैजल खान और मुस्कान कटारिया के ब्रेकअप की खबरें एक दिन पहले ही आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुस्कान ने फैजल पर चीटिंग का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि फैजल 'चंद्रगुप्त मौर्य' की सीनियर कास्ट मेंबर स्नेहा को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब एक्टर का इन सब आरोपों पर रिएक्शन आया है।