लॉस एंजेलिस. हॉलीवुड एक्ट्रेस और रियलिटी स्टार काइली जेनर के साथ हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ। दरअसल, हुआ यूं कि उनका एक फैन उनके मैंशन में घुसने की कोशिश रहा था। इतना ही नहीं फैन ने मैंशन का दरवाजा भी जोर-जोर से पीटा। हालांकि, काइली के सिक्युरिटी गार्ड ने उस फैन को अंदर नहीं जाने दिया। बाद में काइली ने इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई। इस सिरफिरे फैन की वजह से काइली की रातों की नींद हराम हो गई थी। आपको बता दें कि काइली अभी मात्र 22 साल की हैं और वे करीब 7 हजार करोड़ रुपए ( एक बिलियन डॉलर) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। काइली बिना शादी के डेढ़ साल की बेटी की मां है।