MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • 'देशद्रोहियों' को खुलेआम गालियां बकता है ये शख्स, बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुका है क्राइम रिपोर्टर

'देशद्रोहियों' को खुलेआम गालियां बकता है ये शख्स, बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुका है क्राइम रिपोर्टर

दिल्ली. बिग बॉस सीजन 13 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हिंदुस्तानी भाऊ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की। तबसे हर कोई जानना चाहता था कि आखिर कौन है ये हिंदुस्तानी भाऊ? इसलिए संजू बाबा स्टाइल में 'पहली फुरसत में निकल' डायलॉग से सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाले भाऊ के बारे में हम आपको बता रहे हैं......

Asianet News Hindi | Updated : Nov 03 2019, 07:04 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
112
Asianet Image
भाऊ के गाली-गलौच वाले वीडियो और मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। शायद ही कोई ऐसा हो जिसे उनके फनी कम अश्लील एग्रेसिव ज्यादा वीडियो न दिख जाएं। भाऊ का खुद का यूट्यूब चैनल जिसपर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मंबई के सेंट सेवियर कॉलेज से ग्रेजुएट और क्राइम रिपोर्टिंग में ट्रॉफी जीत चुके भाऊ से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
212
Asianet Image
बिग बॉस में मिली एंट्री- पर अब हिंदुस्तानी भाऊ नाम से फेमस ये शख्स टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो में एंट्री लेने वाला है। भाऊ को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मिली पॉप्युलैरिटी के कारण सलमान खान के इस शो में बुलाया गया है। भाऊ के गालियों से भरे ये वीडियो जमकर वायरल होते हैं। खासतौर 'जय हिंदू दोस्तों' के नाम से सीरीज वीडियो बनाकर देशद्रोहियों को 'पहली फुरसत में निकल'.....कहकर वह सोशल मीडिया पर हिट हो गए। वह ज्यादातर हिंदू धर्म को प्रमोट करके राष्ट्रवादी नजरिए के वीडियो बनाते हैं। इसके अलावा खुद को संजू बाबा का बड़ा फैन बताते हुए उनके गेट-अप में रहते हैं।
312
Asianet Image
भाऊ 1999 में रिलीज संजू बाबा फिल्म 'वास्तव' से खास प्रभावित हैं और गले सोना पहने उनके डायलॉग और अंदाज को कॉपी करते हैं। लोगों को संजू बाबा की मिमिक्री करने वाले भाऊ की वीडियो पसंद आती हैं। बिग बॉस के शो प्रोमो में भाऊ संजू बाबा स्टाइल में बाकी कंटेस्टेंट की खिंचाई करते नजर आए। असली सलमान और संजू बाबा की नकल करते भाऊ का बिग बॉस एंट्री भी लोगों को पसंद आई थी।
412
Asianet Image
असली नाम और परिवार- हिंदुस्ताना भाऊ का असली नाम विकास फाटक है।हालांकि उन्हें भाऊ, बबलू, बबलू भाई, हिंदुस्तानी भाऊ नाम से जाना जाता है। गणेश भगवान के सच्चे भक्त 7 अगस्त को मुंबई में जन्में भाऊ ने सेंट एंड्रयू हाई स्कूल से पढ़ाई की है। सेंट जेवियर कॉलेज से भाऊ ने ग्रेजुएशन किया है। हालांकि भाऊ के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
512
Asianet Image
पति और बच्चे- 19 जून को भाऊ ने सगाई और 13 दिसंबर को उन्होंने शादी की थी। उनकी पत्नी के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उनके बेटे का नाम आदित्य फाटक है।
612
Asianet Image
करियर- भाऊ फिलहाल तो यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर कमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भाऊ के लाखों फॉलोवर्स हैं। उनकी वीडियोज में ज्यादातर राष्ट्रवादी कंटेट होता है। साथ वह देशद्रोही लोगों को टारगेट करते हैं। वह संजू बाबा स्टाइल में लोगों को प्रवचन सुनाते नजर आते हैं। गाली-गलौच के कारण एक खास वर्ग में उनकी पहुंच दूर तक है। एक लाख फॉलोअर्स होने पर उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन भी मिल चुका है।
712
Asianet Image
पत्रकार रह चुके हैं भाऊ- यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पहले भाऊ साल 2011 में मुंबई के अखबार दक्ष पुलिस टाइम्स में क्राइम रिपोर्ट रह चुके हैं। पत्रकारिता में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ क्राइम रिपोर्टर का अवार्ड भी जीता था।
812
Asianet Image
सलमान शाहरूख, सोहेल खान जैसे बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी फोटोज पेस्ट करते रहते हैं।
912
Asianet Image
कैसे बने लोगों की पसंद- विकास फाटक उर्फ भाऊ की वीडियोज हमेशा एक चिपिकल देश भक्त स्टाइल की होती हैं। वह हाथ में कलावा बांधे, माथे पर तिलक लगाए अपनी सुजुकी एर्टिगा कार में वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। उनके पास रोल्स और फरारी जैसी महंगी कारें भी हैं। पूरे शरीर पर तरह-तरह के टैटू बनवाएं हुए हैं जिनकी फोटोज वह शेयर करते हैं।
1012
Asianet Image
आदित्य युवा प्रतिष्ठान एनजीओ के मालिक भाऊ सिर्फ यूट्यूबर और पत्रकार ही नहीं है। उनका खुद का एक एनजीओ भी है। वह बेटे के नाम से आदित्य युवा प्रतिष्ठान एनजीओ चलाते हैं।
1112
Asianet Image
पूरे शरीर पर तरह-तरह के टैटू बनवाएं भाऊ बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी फोटोज पेस्ट करते रहते हैं। उनके पास दो पालतू कुत्ते भी हैं।
1212
Asianet Image
हालांकि हिंदुस्तानी भाऊ के शराब पीते और सिगरेट फूंकती वीडियो के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा वीडियो में अब्यूसिव कंटेट के कारण भी उनको क्रिटिसाइज किया जाता है। वहीं राष्ट्रवादी वीडियोज के कारण लोग उनके विरोधी उन्हें भक्त बुलाते हैं।
Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories