मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर ईरानी मॉडल महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi) भी काफी सुर्खियों में हैं। 31 साल की महलाघा बेहद खूबसूरत हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर तो कई लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से भी करते हैं। दरअसल, नैन-नक्श ही नहीं बल्कि महलाघा का फिगर भी ऐश्वर्या राय से काफी मिलता-जुलता है। यही वजह है कि लोग उन्हें ऐश्वर्या की तरह देखते हैं और उन्हें ईरान की ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है। बता दें, महलाघा का जन्म 17 जून, 1989 को ईरान के इस्फहान शहर में हुआ था।