- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पिंक साड़ी और खुले बाल में बेहद खूबसूरत लगी श्रीदेवी की बेटी, लोग मां से कर रहे जाह्नवी की तुलना
पिंक साड़ी और खुले बाल में बेहद खूबसूरत लगी श्रीदेवी की बेटी, लोग मां से कर रहे जाह्नवी की तुलना
मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया, जिसमें वो पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं। साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने खुले बालों में मांग टीका लगाया और हाथों में गोल्डन कंगन से अपने लुक को कम्प्लीट किया। पिंक साड़ी में गॉर्जियस लुक देख सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी की तुलना उनकी तुलना मां श्रीदेवी से कर रहे हैं। बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही 'रूही अफजाना' और 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
| Updated : Jan 20 2020, 12:40 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर अगस्त, 2019 में लेखक हरिंदर सिक्का की बुक 'कॉलिंग सहमत' के लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंचीं थीं। यहां भी जाह्नवी कपूर ने साड़ी पहनी थी।
27
इवेंट में जाह्नवी का अंदाज देख लोग उनकी तुलना मां श्रीदेवी से करने लगे थे। कई लोगों ने कमेंट कर कहा था कि जाह्नवी और उनकी मां में कोई अंतर ही नहीं लग रहा था।
37
जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ डेब्यू किया था। जाह्नवी अब जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक में काम कर रही हैं।
47
जाह्नवी कपूर का जन्म 7 मार्च, 1997 को हुआ था। जाह्नवी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग कोर्स भी किया है।
57
खुले बाल और पिंक कलर की साड़ी में जाह्नवी का ये फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है।
67
फोटोशूट के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आई श्रीदेवी की बेटी।
77
पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जाह्नवी कपूर।