राजा साहब से फौजी तक, इन 7 फिल्मों से BO पर तहलका मचाएंगे Prabhasप्रभास जल्द ही 'राजा साहब', 'कल्कि पार्ट 2' और 'केजीएफ 3' जैसी फिल्मों में दिखेंगे। 'स्पिरिट' में नेगेटिव रोल और 'सालार 2' में अहम भूमिका निभाएंगे। 'कन्नप्पा' में कैमियो और 'फौजी' में लीड रोल में दिखेंगे।