सार
Prabhas Film The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब को लेकर खबर है कि फिल्म अभी पूरी नहीं हो पाई है। इसकी वजह है कि प्रभास दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं।
Prabhas Film The Raja Saab Update: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की हर फिल्म की रिलीज का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। वैसे, तो उनकी कई फिल्में लाइनअप है, लेकिन चाहने वालों को उनकी फिल्म द राजा साब का सबसे ज्यादा इंतजार है। ये फिल्म एक हॉर कॉमेडी मूवी है। लेकिन इसी बीच इसी फिल्म को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उससे फैन्स का मन उदास हो सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। ऐसा क्यों इसकी वजह भी सामने आई है। बताया तो ये भी जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को इस साल रिलीज करने के मूड में भी नहीं है। बता दें कि पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी।
प्रभास की फिल्म द राजा साब अपडेट
प्रभास की फिल्म द राजा साहब को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज करने की प्लानिंग थी।, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है। दरअसल, टीम चाहती है कि फिल्म का शो ग्रैंड लेवल पर हो और इसके लिए वीएफएक्स और सेट पर काफी खर्च किया जा रहा है। जब तक सब कुछ सही नहीं होता, वे इसे रिलीज करने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रभास को फिल्म फौजी की शूटिंग के दौरान चोट लग गई, जिसकी वजह से कुछ गाने अभी भी फिल्माए नहीं जा सके हैं। साथ ही, देरी के कारण म्यूजिक डायरेक्टर थमन फिर से नया म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। वहीं, 2025 के सेकंड हाफ में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जैसे वॉर 2, विश्वम्भर और अखंड 2। इसलिए, प्रभास की फिल्म के मेकर्स को मूवी रिलीज के लिए अच्छी तारीख ढूंढ़ पाना मुश्किल हो रहा है।
संक्रांति 2026 पर रिलीज हो सकती है प्रभास की द राजा साब
प्रभास की फिल्म द राजा साब से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स अब फिल्म को संक्रांति 2026 पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। बता दें कि राजा साहब इसलिए खास है क्योंकि इसमें प्रभास लंबे समय के बाद कॉमेडी में वापस आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अगर मूवी संक्रांति 2026 के दौरान अच्छे प्रमोशन के साथ रिलीज होती है तो ये एक बड़ी हिट हो सकती हैं।
इन फिल्मों में बिजी है प्रभास
प्रभास इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। बाहुबली के बाद वे पूरे देश में पॉपुलर हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो वे फिलहाल सालार 2, कल्कि 2, स्पिरिट और फौजी जैसी कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक फिल्म मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी द राजा साब भी है।