वो 5 एक्ट्रेस जो हैं मां की परछाईं, नक्शे कदम पर चलकर बनी स्टारमदर्स डे के मौके पर जानिए बॉलीवुड की उन 6 एक्ट्रेस के बारे में जो ना सिर्फ अपनी मां की तरह दिखती हैं, बल्कि उनके अभिनय की छाप भी उनमें साफ़ दिखती है। आलिया से लेकर सोहा तक, ये बेटियां कैसे अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं?